Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Sep 2021 12:54 pm IST


मोटर मार्ग की खस्ता हालत कहीं दुर्घटना को आमंत्रण न दे डाले;


रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ-उनियाणा-राउलेंक-रांसी मोटर मार्ग की हालात बेहद खस्ता है। हालात यह पैदा हो चुकी है कि मार्ग की इस दशा के कारण बड़ी दुर्घटना होने की संभावना तक जताई जाने लगी। बता दें, कि पीछे साल पीएमजीएसवाई व प्रशासन के अधिकारियों ने रास्ते का निरिक्षण किया था और उन्होंने मार्ग की हालात दयनीय बताई थी। सड़क पर जगह-जगह जलभराव होने से कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए इसके लिए  क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सुधारीकरण की मांग की है।