Read in App


• Sat, 3 Apr 2021 11:51 am IST


अब देहरादून-उज्जैन में भी लगेगा "इलेक्ट्रॉनिक जनरेटर"


देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस के अलावा कई अन्य ट्रेनों में डीजल जनरेटर सेट की जगह इलेक्ट्रिक जनरेटर लगाने के बाद अब देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस में भी इलेक्ट्रिक जनरेटर से बिजली आपूर्ति करने की तैयारी है। ट्रेनों में डीजल जनरेटर की जगह इलेक्ट्रिक जनरेटर से बिजली आपूर्ति करने से सालाना औसतन 80 लाख रुपये की बचत होती है। रेलवे बोर्ड की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है।

फिलहाल देहरादून से संचालित होने वाली देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस जैसी चुनिंदा ट्रेनों में ही इलेक्ट्रिक जनरेटर से बिजली आपूर्ति की जाती है। जबकि, बाकी ट्रेनों में डीजल से संचालित होने वाले जनरेटर सेट लगाए गए हैं, लेकिन अब बाकी ट्रेनों में भी डीजल जनरेटर की जगह इलेक्ट्रिक जनरेटर लगाए जा रहे हैं। ताकि, ट्रेनों के संचालन का खर्च कम किया जा सके।