देहरादून। स्वच्छ सर्वेक्षण- 2021 में जनता के द्वारा अत्यधिक उत्साह के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण पब्लिक फीडबैक में प्रतिभाग किया गया। जिसके चलते चार लाख एक हजार फीडबैक प्राप्त कर नगर निगम देहरादून ने उत्तराखंड के सभी निकायों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पहले वर्ष 2020 में नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण फीडबैक में 82000 फीडबैक प्राप्त कर उत्तराखं डमें प्रथम स्थान प्राप्त किया था। नगर निगम देहरादून के समस्त अधिकारी इस फीडबैक से काफी उत्साहित हैं।