चंपावत-पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह बोहरा ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन देकर लधियाघाटी की समस्याओं से रूबरू कराया। बताया कि बीते दिनों हुई भारी बारिश से लधियाघाटी की सिंचाई नहरों के हेड बह गए हैं। सिंचाई की व्यवस्था ठप होने से धान रोपाई कार्य में तमाम दिक्कतें होंगी। उन्होंने सभी नहरों के हेड की मरम्मत की मांग उठाई है।