DevBhoomi Insider Desk • Wed, 23 Mar 2022 4:38 pm IST
सड़क के गड्ढों ने बढ़ाई जौनपुर क्षेत्र के लोगों की मुसीबतें
जौनपुर ब्लाक के दर्जनों गांव के लोगों को धनोल्टी-मोरियाणा-नागटिब्बा मोटर मार्ग पर जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। मोटर मार्ग पर हर पांच कदम पर बने गड्ढों ने वाहन चालकों और राहगीरों की मुसीबतें बढ़ा दी है, लेकिन वन विभाग खस्ताहाल सड़क की सेहत सुधारने पर ध्यान नहीं दे रही है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों से प्रदेश सरकार से धनोल्टी-मोरियाणा-नागटिब्बा मोटर मार्ग रख रखाव की जिम्मेदारी लोनिवि को सौंपने की मांग की है।धनोल्टी-मोरियाणा-नागटिब्बा मोटर मार्ग से डांडाकीबेली, लामणीधार, छंडूखिल, खनेरी, नौघर, दबाली, जालकी, टरू सौद, कंशुड़, रैदोनी, खाद और मोरियाणा गांव के लोग आवागमन करते हैं। उक्त गांवों में काश्तकार बड़े पैमाने पर आलू, मटर, गोभी, मूली का उत्पादन करते हैं। काश्तकार धनोल्टी से होकर देहरादून मंडी तक इसी मार्ग से होकर सब्जी विक्रय के लिए पहुंचते हैं, लेकिन सड़क मार्ग पर गड्ढे अधिक होने के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।