Read in App


• Mon, 22 Jul 2024 6:01 pm IST


श्रावण के पहले सोमवार को जमकर उमड़े श्रद्धालु


श्रावण के पहले सोमवार को जनपद के शिवालयों में जमकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। तड़के सुबह से ही मंदिरों में शिवभक्तों ने जुटना शुरू किया। शिवालयों में शिव भजनों के साथ घंटों की आवाजें सुबह से गुंजने लगी।
श्रावण के पहले सोमवार को सुबह से निरंतर हो रही बारिश के बीच शिवभक्त तन्यमता से शिव आराधना में जुटे नजर आये। दर्शन के लिए सजे शिवालयों में शिवभक्तों ने शिवलिंग पर दूध, भांग, धतूरे व बेल पत्र चढ़ाकर जलाभिषेक किया। इस मौके पर शिवभक्तों ने शिवस्त्रोत व महामृत्यंजय जप का पाठ भी किया। जिला मुख्यालय के त्रिदेव व सतेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ जुटने शुरू हो गई थी। लंबी-लंबी कतारों में लगकर श्रद्धालुओं ने शिवपूजन के लिए अपनी बारी का इंतजार किया। इसी प्रकार जनपद के देवलसारी, कोटेश्वर मंदिर, बगासू महादेव, कुंजेश्वर महादेव, चंद्रेश्वर महादेव मंदिरों में भी सुबह से शिवभक्तों का तांता लगा रहा। शिवभक्तों ने शिव स्तुति कर जमकर शिव आराधना की। शिवभक्तों ने सुख-समृद्धि व कष्ट हरण की कामना भी की।