कालाढूंगी। रामनगर वन प्रभाग के पवलगढ़ रेंज की कमोला स्थित चौकी को हाथियों के झुंड ने बृहस्पतिवार शाम तहस-नहस कर दिया। हाथियों ने चौकी में रखे सारे सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
वन क्षेत्राधिकारी ललित जोशी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम लगभग 14 से 15 हाथियों का झुंड चौकी में घुस गया। हाथियों ने चौकी के खिड़की-दरवाजों को तोड़ने के साथ ही कमरे के अंदर रखी आलमारी, बक्से, चारपाई सहित सारे सामान को तोड़ दिया। रेंजर जोशी के अनुसार संभवत: खाने के लालच में हाथी का बच्चा चौकी के अंदर फंस गया होगा, जिसे बचाने के चक्कर में हाथी उग्र हो गए। इधर, भाजपा नेता तारा चंद्र पांडे ने सांसद सहित विभाग के अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। सांसद अजय भट्ट ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।