Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Mar 2022 11:56 am IST


वाराणसी में सीएम धामी: काशी में काल भैरव के किए दर्शन, सुख-समृद्धि की कामना की


 सीएम पुष्कर सिंह धामी यूपी में हैं और शनिवार यानी आज उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि बाबा से मैंने उत्तराखंड और यहां के लोगों की सुख एवं समृद्धि की प्रार्थना की. बीते दिन पीएम मोदी की वाराणसी रैली के दौरान सीएम धामी भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही प्रदेश की सुख एवं समृद्धि की प्रार्थना की. वहीं बीते दिन मुख्यमंत्री धामी ने वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर में संध्याकालीन आरती में भाग लिया था. सीएम ने ट्वीट कर लिखा था कि वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर में संध्याकालीन आरती में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस दौरान मैंने बाबा विश्वनाथ से समस्त विश्व के कल्याण की कामना की. उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव की सियासी जंग अब अंतिम दौर में है. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित किया और मिर्जापुर के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया.