Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Feb 2023 5:31 pm IST


मंदिर प्रवेश मामले में शिक्षकों के खिलाफ जांच के आदेश


उत्तरकाशी : मोरी के सालरा गांव में मंदिर प्रवेश पर दलित युवक से मारपीट मामले में गलत तथ्यों के आधार पर भ्रामक प्रचार करने वाले शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक ने बीईओ मोरी को जांच प्रस्तुत करने को कहा है। ऐसे में अब इस मामले में कुछ शिक्षकों पर भी गाज गिर सकती है। बता दें कि बीती नौ जनवरी को मोरी के सालरा गांव स्थित कौंल महाराज मंदिर में दलित युवक आयुष के जबरन गर्भगृह में घुसने पर उसके साथ मारपीट और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का मामला सामने आया था। घटना के तीन दिन बाद बैनोल गांव के पांच लोगों के खिलाफ एससी ऐक्ट में मुकदमा पंजीकृत हुआ और आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इस बीच सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में क्षेत्र के कुछ शिक्षकों ने गलत तथ्य पेश कर विवाद को बढ़ाने का काम किया, जिस कारण क्षेत्र में कुछ दिन तक क्षेत्र में अशांति के साथ ही दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल रहा।