खबर मसूरी से है जहां अंबेडकर चौक के पास दो व्यक्ति मूर्छित अवस्था में पड़े मिले. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से दोनों को मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा. जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे को नशे की हालत में पाया। इस मामले में पुलिस की और से ये जानकारी दी गयी है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसको मसूरी में अक्सर भीख मांगते देखा गया था.डॉक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से दो व्यक्तियों को अस्पताल लाया गया था. इनमें से एक व्यक्ति दिव्यांग (पैर कटा हुआ) था, उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि दूसरा व्यक्ति नशे की हालत में था, जिसको उपचार के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. तलाशी के दौरान जेब से मिली आईडी के अनुसार उसका नाम रामदास (51) पुत्र हरिराम निवासी निर्माणा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश पाया गया है.