टेनिस सुपरस्टार नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया के एक कोर्ट में बड़ी जीत मिली है. दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी को राहत देते हुए सर्किट कोर्ट ने सरकार के उस आदेश को बदल दिया है, जिसमें उन्हें इमिग्रेशन डिटेंशन में रखा गया था. जोकोविज का वीजा कोरोना टीका नहीं लगाने के कारण पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही रद्द कर दिया गया था. अब जोकोविच के अपने रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेलने की संभावना बढ़ गई है. हालांकि, सरकार अब भी उनका वीजा रद्द कर सकती है।