बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी, उत्तराखंड बाल कल्याण और बाल साहित्य संस्थान एवं भारत ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से आयोजित बच्चों की पांच दिवसीय लेखन कार्यशाला बुधवार को संपन्न हो गई। इस दौरान 95 बच्चों ने हस्तलिखित पुस्तकें बनाईं।
खटीमा फाइबर्स में आयोजित कार्यशाला में बच्चों की ओर से बनाई गई बाल प्रहरी, बाल मन, बाल भारती, बाल दर्पण, बालिका स्वर, नव ज्योति, बाल कुटुंब आदि नामों से तैयार हस्तलिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। समारोह में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव नरेंद्र रौतेला की संपादित हस्तलिखित पत्रिका खटीमा प्रहरी का विमोचन किया गया।