अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर जनजागरूकता कार्यक्रम में बच्चों व उनके तीमारदारों को बाल कैंसर को लेकर जागरूक किया गया।
मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता ने बताया कि कैंसर न सिर्फ वयस्क में बल्कि बच्चों को भी ग्रसित कर सकता है। उन्होंने बताया कि यदि समय पर कैंसर की जांच कराई जाए तो इसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है। लिहाजा बच्चों के कैंसर को लेकर अभिभावकों को जागरूक होना होगा। उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश में बाल कैंसर निवारण को लेकर कैंसर ओपीडी सुविधा, रेडियो थेरेपी, कीमो थेरेपी आदि सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बाल शल्य चिकित्सा विभागाध्यक्ष प्रो. सत्यश्री ने बताया कि कैंसर ग्रसित मरीज के लिए समय पर अस्पताल में अपनी जांच करानी जरूरी होती है, तभी कैंसर जैसी घातक बीमारी का समय पता लगाया जा सकता है और उपचार शुरू किया जा सकता है।