नैनीताल : क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के मौके पर अगर आप नैनीताल आने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ध्यान से पढ़ लीजिए वरना उल्टे पैरा वापस लौटा दिए जाएंगे।क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के मौके पर शहर में विशेष यातायात प्लान लागू रहेगा। भीतर के पार्किंग स्थल फुल होने के बाद पार्किंग वाले होटलों में एडवांस बुकिंग कराने वाले पर्यटक वाहनों को ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा।शहर में वाहनों का दबाव न बढ़े इसके लिए डे विजिट वाले लोकल पर्यटक वाहनों को भी एंट्री प्वाइंट पर ही रोक दिया जाएगा। नौकरी पेशा और अन्य आवश्यक कार्य से आवाजाही करने वाले स्थानीय लोगों के वाहनों को भी पहचान पत्र दिखाने के बाद ही शहर में प्रवेश मिलेगा।पर्यटक एंट्री प्वाइंट रूसी बाईपास और नारायण नगर से शटल सेवा के जरिए शहर तक पहुंच पाएंगे। एसडीएम राहुल शाह ने क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट की तैयारियों को लेकर होटल एसोसिएशन और पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठक की। एसडीएम ने कहा कि इस वर्ष शटल सेवा के लिए कुछ अच्छे वाहन भी संचालित किए जाएंगे। रूसी बाइपास पर सीसीटीवी कैमरों के साथ ही पुलिस रूटीन गश्त भी करेगी।