Read in App


• Sun, 7 Mar 2021 1:48 pm IST


पीएम मोदी भी कर रहे हैं इस स्कीम के तहत निवेश, जानिए योजना में क्या है खास?


पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन स्कीम का आप भी उठा सकते है फ़ायदा। आपको बता दें, कि National Saving Certificates  एक ऐसी योजना है जिसका लाभ खुद पीएम मोदी भी उठा रहे हैं। जी हां प्रधानमंत्री मोदी इस स्कीम के तहत 8,43,124 रुपए निवेश कर चुके हैं। दरअसल, ये स्कीम वन टाइम इन्वेस्टमेंट है जिसमें आपको 6.8 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट मिलता है। बता दें, कि इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है और इसमें कैलकुलेशन सालाना आधार पर होती है। गौर करने वाली बात यह है कि ये स्कीम केवल डाक घर में ही खुलवायी जा सकती है।