Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Jun 2022 1:12 pm IST


तिलवाड़ा मयाली घनसाली में उठी मोटर मार्ग चौड़ाकरण की मांग


स्थानीय सामाजिक संगठनों ने तिलवाड़ा मयाली घनसाली टिहरी मोटर मार्ग को चौड़ा करने की मांग की है। क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों में बीरेंद्र सिंह नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष जखोली हर्षवर्धन नैथानी, पूर्व प्रधान विजेन्द्र मेवाड़ सहित कई लोगों ने कहा है कि तिलवाड़ा मयाली घनसाली टिहरी मोटर मार्ग चारधाम यात्रा मार्ग सहित टिहरी बांध पर्यटकों की आवाजाही का महत्वपूर्ण मोटर मार्ग है। चौड़ीकरण के अभाव में जहां यात्रियों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं सड़क मार्ग संकरा होने से स्थानीय व्यापारियों का कारोबार पर प्रभावित होता है। सामाजिक कार्यकर्ता बीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा है कि सड़क मार्ग संकरा होने के कारण यात्रियों सहित स्थानीय लोगों के कम संख्या में आने से कारोबार पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चौड़ीकरण से व्यापारियों को भी लाभ पहुंचेगा। उन्होंने शासन प्रशासन व विभाग से जनहित में मोटर मार्ग का चौड़ीकरण करने की मांग की है।