उत्तरकाशी : दूसरी बार भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त होने पर मनवीर चौहान का चिन्यालीसौड़ में भाजपाइयों ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।गुरुवार को भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का चिन्यालीसौड़ आगमन पर सभी भाजपाइयों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। यूजेवीएनएल गेस्ट हाउस में पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने चौहान को दोबारा मीडिया प्रभारी नियुक्त होने पर शुभकामनाएं दी। विधायक ने कहा कि चौहान ने पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया है। यही वजह है कि प्रदेश हाइकमान ने दोबारा उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में बतौर प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान ने अच्छा काम किया। मौके पर पुरोला विधायक दुर्गेश लाल, जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बिजय बडोनी, पूनम रमोला, जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, जगत सिहं चौहान, प्रमुख डुण्डा शैलेन्द्र कोहली, प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, सचिन पंवार, राजेन्द्र रांगड़, जगमोहन रावत, अमित सकलानी आदि थे।