Read in App


• Sat, 24 Jul 2021 9:06 am IST


कछुए की तस्करी करते दो शिकारी पकड़े


वन विभाग की टीम ने कछुए की तस्करी करते हुए दो शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद कछुए को नानकसागर जलाशय में छोड़ दिया गया। डिप्टी रेंजर धीरेंद्र पंत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी जेपी डिमरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने शक्तिफार्म जेलकैंप मार्ग पर सिडकुल तिराहा के पास बाइक (यूके06एटी-8830) सवार दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से जीवित भारतीय मृदु शल्क कछुआ बरामद हुआ। टीम दोनों को रेंज कार्यालय ले आई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शक्तिफार्म नंबर दो गुरुग्राम निवासी प्रणव वैद्य व अजय मंडल बताया। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 (यथा संशोधित) 2006 की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें खटीमा के अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।