धारचूला। सिविक एक्शन प्लान के तहत आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी ने बांलिग व नागलिग में स्वास्थ्य शिविर लगाया। वाहिनी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शेलेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची। इस दौरान उन्होंने महिला, पुरूषों और बच्चों सहित 145 लोगों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा बांटी। ग्रामीणों ने कहा दूरस्थ गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं के बुरे हाल हैं। ऐसे में शिविर से ग्रामीणों को खासी राहत मिलती है। उन्होंने शिविर के लिए आईटीबीपी का आभार जताया। यहां वाहिनी के संतोष कुमार, संतोष बोनाल, रणजीत सिंह, ग्राम प्रधान भगवती देवी, ममता, अमर सिंह, आशा आदि मौजूद रहे।