Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Oct 2021 1:15 pm IST

जन-समस्या

जलभराव होने पर धरने पर बैठे ग्रामीण


जसपुर के मंडवाखेड़ा गांव और कटारमल मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। इससे रास्ते में जलभराव हो गया। इससे आक्रोशित ग्रामीण धरने पर बैठ गए। उन्होंने स्लिप रोड का निर्माण कराने, जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के नाला निर्माण कराने के आश्वासन पर धरना खत्म कर दिया।