हरियाणा रोडवेज की पुरानी बसें सर्दियों में दिल्ली नहीं जाएंगी। बीएस-4 मानक की बसें प्रदूषण फैलाने की श्रेणी में आ चुकी हैं।
दिल्ली परिवहन विभाग ने बीएस-6 बसों को ही राष्ट्रीय राजधानी में भेजने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार के आपत्ति जताने के बाद ये निर्णय लिया गया है। परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि, दिल्ली सरकार ने बीते दिनों हरियाणा समेत अन्य राज्यों को सर्दियों के दौरान पुरानी डीजल बसें दिल्ली न भेजने के लिए पत्र लिखा था।
जिसको लेकर सरकार ने पुरानी डीजल बसों को प्रदेश में ही चलाने का फैसला किया है। रोडवेज बेड़े में 2000 से ज्यादा बसें बीएस-4 मानक की हैं। इनमें से ज्यादातर अपनी बुक वैल्यू पूरी कर चुकी हैं। बीएस-6 मानक की 700 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही हैं। परिवहन विभाग के पास अपनी 26 बसें ही इन मानक की हैं। अक्तूबर अंत तक इनकी संख्या बढ़कर 70 से ऊपर होने की उम्मीद है।