उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल के चिड़ियाघर के लिए जारी किये 50 लाख
उत्तराखंड सरकार ने चिड़ियाघर प्रबंधन के लिए 50 लाख का बजट जारी किया है। इससे पहले प्रबंधन द्वारा जीव-जंतुओं के रखरखाव के लिए सरकार से बजट की मांग की गयी थी। बीते साल कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में प्रदेश की तमाम पर्यटन गतिविधियां ठप्प हो गयी थीं। इसी में चिड़ियाघर पर भी काफी असर हुआ था। जू क्षेत्राधिकारी अजय रावत ने बताया कि सरकार द्वारा जारी बजट से अगले 4 महीने तक गुजारा हो जाएगा।