Read in App

Surinder Singh
• Fri, 14 May 2021 7:31 pm IST


यूकेडी और पर्वतजन फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट


उत्तराखंड क्रांति दल ने पर्वतजन फाउंडेशन के सहयोग से डोईवाला में जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला के फतेहपुर टांडा, महादेवपुरम तथा भानियावाला इलाके में जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल कोरोना महामारी के इस विकट समय में अपने लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है।

उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने बताया कि पहले वह अपने वार्ड अध्यक्षों के माध्यम से जरूरतमंदों की लिस्ट बना लेते हैं और फिर प्राथमिकता के आधार पर उन्हें राशन किट का वितरण किया जा रहा है। वार्ड अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट और जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल ने बताया कि कोरोना की लहर समाप्त होने तक यूकेडी की यह मुहिम जारी रहेगी। उत्तराखंड क्रांति दल ने इस मुहिम में सहयोग करने के लिए पर्वतजन फाउंडेशन को भी धन्यवाद दिया।