पौड़ी : पूर्व सैनिक कल्याण संगठन की बैठक 19 मार्च को आयोजित होगी। जिसमें नई कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा। संगठन के सचिव राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि 19 मार्च को मांडाखाल स्थित पूर्व सैनिक मिलन केंद्र में संगठन की बैठक आयोजित की जाएगी। बताया कि चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 10 से 18 मार्च तक अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पदों के लिए नामांकन होंगे। 18 मार्च को नामवापसी होगी। 19 मार्च को चुनाव प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।