अभिनेत्री
सारा अली खान इस समय लंदन में वेकेशन मोड पर हैं और वहां से अपने फैंस के साथ अपनी
वेकेशन की झलकियां शेयर कर रही हैं। गुरुवार को सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर
अपने फैंस से एक पोल के साथ सुझाव मांगा। फोटो में सिम्बा अभिनेत्री ने पीले रंग के एथलीजर को-ऑर्ड
सेट में अपनी प्यारी तस्वीर शेयर की। उन्होंने अपने लुक को येलो स्लिंग बैग, ऑरेंज कैप और व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया।
उन्होंने दूध की बोतल के साथ कैमरे के लिए पोज दिया। उन्होंने पैक किए गए दूध का
एक स्टिकर लगाया और लिखा,"फुल फैट"।
सुझाव बॉक्स में उन्होंने अपने फैंस से बनाना मिल्कशेक और ठंडे दूध के साथ सीरियल के बीच में चुनने में मदद करें...