Read in App


• Fri, 25 Jun 2021 6:38 pm IST


दोगी पट्टी के लोगों का धरना जारी


टिहरी-मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर दोगी पट्टी के लोगों का क्रमिक अनशन गुलर में दसवें भी जारी है। उन्होंने शासन-प्रशासन से क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं में सुधार की मांग की।नरेन्द्रनगर तहसील के दोगी पट्टी क्षेत्र के लोग बीते दस दिनों से गुलर में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और संचार सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर हैं।