अमेरिका की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद ने अपनी ही सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। सांसद ने कहा कि, भारत में दो साल से अमेरिकी राजदूत की अनुपस्थिति शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि, अगर एरिक गारसेट्टी के नाम को सीनेट से मंजूरी नहीं मिलती है तो हमें किसी अन्य समान रूप से योग्य व्यक्ति को भारत में राजदूत नियुक्त कर देना चाहिए। बता दें कि, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लॉस एंजेलेस के पूर्व मेयर एरिक गारसेट्टी को भारत में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त किया है। हालांकि अभी गारसेट्टी के नाम को सीनेट से मंजूरी नहीं मिली है।
दरअसल गारसेट्टी पर आरोप है कि, लॉस एंजेलेस का मेयर रहने के दौरान उन्होंने कुछ स्टाफ सदस्यों के साथ छेड़छाड़ की थी। अब आठ मार्च को सीनेट में एरिक गारसेट्टी के नाम पर वोटिंग होगी, जिसके बाद ही तय होगा कि, गारसेट्टी भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे या नहीं।
अमेरिका के सांसद मार्क वार्नर ने कहा कि 'ये शर्मनाक है, जबकि भारत और अमेरिका के बीच दुनिया में सबसे अहम और मूल्यवान संबंध कायम है बावजूद इसके हम एक राजदूत की नियुक्ति नहीं कर सके हैं।' बता दें कि हाल ही में अमेरिका के सीनेटर्स का एक दल भारत दौरे पर आया था। मार्क वार्नर भी उस दल में शामिल थे।
दरअसल गारसेट्टी पर आरोप है कि, लॉस एंजेलेस का मेयर रहने के दौरान उन्होंने कुछ स्टाफ सदस्यों के साथ छेड़छाड़ की थी। अब आठ मार्च को सीनेट में एरिक गारसेट्टी के नाम पर वोटिंग होगी, जिसके बाद ही तय होगा कि, गारसेट्टी भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे या नहीं।