Read in App


• Sat, 10 Feb 2024 2:32 pm IST


मिट्टी से भरे गड्ढे फिर उभरे, दे रहे दुर्घटना को न्योता


उत्तरकाशी। शहर में गंगोत्री हाइवे के गड्ढों से दुर्घटना को न्योता मिल रहा है। बीआरओ ने कुछ समय पूर्व पैचवर्क के साथ इन गड्ढों को मिट्टी से भरा था, लेकिन बारिश के कारण पैचवर्क और मिट्टी बहने से गड्ढे फिर उभर आए हैं।जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से गंगोत्री हाईवे का करीब छह किमी हिस्सा गुजरता है, लेकिन इस दायरे में पल्ला ज्ञानसू, पाडुली खाले के निकट, उजेली व गंगोरी आदि में हाईवे की स्थिति बदहाल है। आलम ये है कि हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। हालांकि बीआरओ ने एक बार पैचवर्क और दो से तीन बार इन्हें मिट्टी से भरा, लेकिन बारिश के कारण पैचवर्क और मिट्टी बहने से गड्ढे फिर उभर आए हैं। जिसके चलते पैदल राहगिरों सहित दुपहिया वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों के कारण हादसे का भी खतरा बना हुआ है। इधर, बीआरओ के कमांडर विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि कई लोग हाईवे पर पानी छोड़ते हैं, जिससे पैचवर्क लंबे समय तक टिक नहीं पता है। उन्होंने दोबारा से यहां गड्ढों की मरम्मत करवाने की बात कही है।