हरिद्वार । थाना भगवानपुर पुलिस ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार ग्राम जहाजगढ़ भगवानपुर निवासी सचिन कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचे से फायर किया था । इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिनमें से तीन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। चौथे फरार आरोपी अक्षित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अलावा दरोगा नरेंद्र सिंह तोमर, संत सिंह जियाल तथा सिपाही कुलबीर और करण कुमार शामिल रहे।