बाजपुर। बारिश से लेवड़ा सहित अन्य नदियों का जल स्तर बढ़ने से अचानक लेवड़ा नदी उफना गई। इससे हल्द्वानी राज्यमार्ग जलमग्न हो गया और यातायात प्रभावित रहा। इस मार्ग से नैनीताल, कालाढूंगी, हल्द्वानी सहित अन्य पर्वतीय नगरों को जाने वाले वाहन स्वामियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेवड़ा नदी में आई बाढ़ से ब्लॉक दफ्तर के सामने हल्द्वानी राज्य मार्ग पर जलभराव हो गया। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे दो बाइक सवार फिसलकर गिर गए हालांकि उनके चोट नहीं आई। नागरिकों ने कहा कि पहाड़ पर बारिश होनेे पर लेवड़ा नदी में बाढ़ आ जाती है। हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर जलभराव की समस्या जटिल होती जा रही है। बताया गया कि गांव चकरपुर से गुमसानी तक लेवड़ा नदी की सफाई नहीं होने से पानी निकासी नहीं हो पाती है।