कनखल स्थित प्राचीन ‘मुकदमा जिताओ हनुमान मंदिर’ में पहली बार जीत के लिए नहीं बल्कि शांति और अपनों की सलामती के लिए अर्जी लगी है। रूस और यूक्रेन के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को बजरंग बली के दरबार में मत्था टेककर युद्ध विराम की प्रार्थना की।
जंग के मैदान में रूस और यूक्रेन भले ही एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं, लेकिन हरिद्वार पहुंचे दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल ने शांति एवं अमन के लिए पूजा-अर्चना करवाई। रूस से 12 और यूक्रेन से 16 लोगों का दल 22 फरवरी से 28 फरवरी तक ज्योतिष शास्त्र के एडवांस कोर्स की कार्यशाला में शामिल होने ऋषिकेश आया था।