Read in App


• Mon, 23 Sep 2024 4:27 pm IST


गौला पुल से आवाजाही के लिए ग्रामीणों और कांग्रेसियों का धरना


नैनीताल : गौला पुल को आवाजाही के लिए खोलने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को ग्रामीणों के साथ मिलकर गौला पुल के पास धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था कर पुल को तत्काल खोलने की मांग की। एनएचएआई की ओर से किए गए कार्यों की जांच की मांग की। एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। इस दौरान सरकार, एनएचएआई और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। धरने पर हुई सभा में विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि एप्रोच रोड बहने से गौला पुल को बंद हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है। पुल बंद होने की वजह से गौलापार, चोरगलिया, खटीमा, टनकपुर जाने वालें वाहनों को काठगोदाम होते हुए जाना पड़ रहा है। कहा कि ग्रामीणों को खेतों की उपज लाने में ज्यादा भाड़ा खर्च हो रहा है। संबंधित विभाग ने कार्य ही शुरू नहीं किया है।पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक संजीव आर्या और ललित जोशी ने कहा कि छात्र-छात्राओं और नौकरी पेशालोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत आ रहीं हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद महेंद्र पाल ने कहा कि भाजपा सरकार निरकुंश हो चुकी है। विकास कार्य करना तो दूर, पूर्व के विकास कार्यों को भी भाजपा सरकार बरकरार नहीं रख पाई है। जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने कहा कि सरकार को काश्तकारों, गरीबों से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने पुल के स्पान बढ़ाने की योजना का भी विरोध किया। इसके बाद कांग्रेसियों ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर पुल को जल्द खोलने, एप्रोच रोड को तत्काल बनाने, स्टेडियम को बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम करने, पूर्व में बनी एप्रोच रोड को बचाने में हुए खर्च की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई।