Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Apr 2022 8:14 am IST


यूक्रेन को जर्मनी से मिलने वाले हथियारों में बड़ी कटौती


रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अपने चरम पर है। ऐसे में यूक्रेन को झटका देने वाली खबर जर्मनी से आई है। जर्मन रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन को दिए जाने वाले हथियारों में बड़ी कटौती की है। जर्मन अखबार बिल्ड के मुताबिक यूक्रेन को दिए जा रहे हथियारों में से जर्मनी ने सभी भारी हथियारों को हटा दिया है। साथ ही बताया जा रहा है कि यह कटौती जर्मन चांसलर कार्यालय द्वारा निर्देशों के मुताबिक की जा रही है।

जर्मनी ने हथियारों की आपूर्ती को किया आधा

बिल्ड के मुताबिक कीव द्वारा जर्मन अधिकारियों को विचार के लिए साझा की गई लिस्ट को आधा कर दिया गया है। पहले यह सूची करीब 48 पन्नों की थी, जिसे अब घटाकर 28 पन्नों की कर दी गई है। अंतिम संस्करण में यूक्रेन द्वारा अनुरोधित 15 प्रकार के हथियारों में से केवल तीन को ही शामिल किया गया है।