जोशीमठ में पिछले कई दिनों से जो आपदा आयी है, उसने इस पहाड़ी राज्य के लोगों को झकजोड़ दिया है। सालों से रह रहे इन घरों को लोग अपने सामने नष्ट होते देख रहे हैं। समय की विडम्बना ये है कि ये सब इतना जल्दी हो रहा है कि शासन प्रशासन अब जोशीमठ में डेरा डाल चुके हैं, जब जोशीमठ को बचाना नामुमकिन सा लग रहा है। क्यों हुआ ये ? कैसे हुआ ये ?? इन सवालों को लेकर हम पर्यावरणविद पद्मश्री कल्याण सिंह रावत के पास पहुंचे और उनसे बातचीत की। देखिये बातचीत के मुख्य अंश............