थौलधार के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भमोरीखाल में विचार एक नई सोच संस्था ने डा. एसडी जोशी व विद्यालय के प्रधानाचार्य कृपाल सिंह पटवाल के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में स्कूली छात्राओं सहित 130 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डा. एसडी जोशी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अंजलि नौटियाल व वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. ललित सुंदरियाल स्कूली छात्राओं व क्षेत्र की महिलाओं-पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण कर संबंधित रोगों की जानकारी देते हुये महत्वपूर्ण परामर्श दिये।