अल्मोड़ा के ताकुला के एक गांव के सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से अपने पड़ोसी व उसके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को अल्मोड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि घायल की पत्नी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।