बागेश्वर : जिले में लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज का असर यहां के लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। मंगलवार की सुबह से जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। पर्ची काउंटर, डॉक्टर के केबिन के अलावा दवा वितरण कक्ष के बाहर लंबी लाइन लगी है। 11 बजे तक 150 ओपीडी हो चुकी है। अधिकतर मरीज सर्दी, जुकाम व बुखार के पहुंच रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद टम्टा ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा है। लोगों से खानपान में भी ध्यान रखने को कहा है।