Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Apr 2023 5:36 pm IST


पुरानी पेंशनी बहाली को लेकर इंजीनियर भी हुए मुखर


रुद्रपुर। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुखर हो गया है। महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली के साथ ही अभियंत्रण विभागों में 10, 16, 26 वर्ष में एसीपी का लाभ दिए जाने, डाउन ग्रेड पे सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।सोमवार को लोनिवि कार्यालय में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रांतीय कार्यकारिणी, मंडल कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने कनिष्ठ और अपर सहायक अभियंताओं की 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के बाद भी प्रथम एसीपी का लाभ वर्तमान तक न दिए जाने से संबंधित मुद्दों को उठाया। कहा कि लंबे समय से मांग पूरी नहीं होने के कारण प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर संचालित चरणबद्ध आंदोलन को और तेज किया जाएगा। ऐसे में विभागों के अभियंता हड़ताल जैसे कार्यक्रम में शामिल होने पर विवश होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।