Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Aug 2021 8:11 am IST


ऑलवेदर रोड परियोजना के कार्यों की हो जांच


किसान सभा सहित शेरसी व मैखंडा के ग्रामीणों ने केंद्र सरकार से ऑलवेदर रोड परियोजना में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर हुए घटिया निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इस मौके पर ग्रामीणों ने एनएच व कार्यदायी संस्था के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य राजाराम सेमवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शेरसी में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आंदोलन को डेढ़ माह होने को है, लेकिन अभी तक प्रशासन व एनएच के सक्षम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचना जरूरी नहीं समझा है।