रामनगर/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक आफत की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. एक तरफ जहां पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है, तो वहीं मैदान इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बना हुआ है. नैनीताल जिले के रामनगर में बरसाती नाले में टाटा सूमो बह गई. हादसे के व्यक्त टाटा सूमो में चार व्यक्ति सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई.पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण कोसी बैराज का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग ने कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट रहने का कहा है. वहीं, उत्तराखंड की तरफ से यूपी को भी चेतावनी जारी की गई है.