Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Apr 2022 4:47 pm IST


युवक के गले से चेन झपटी, दो पर केस


मां मनसा देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे युवक के गले से चांदी की चेन छीन ली गई। पीड़ित युवक की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र की शिवकुट‌िया गली बह्मपुरी निवासी पूरन खत्री निवासी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया क‌ि उसका बेटा प्रिंस खत्री शुक्रवार को अपने दोस्त वंश को साथ लेकर मंदिर में दर्शन के लिए गया था। मंदिर से दर्शन कर लौटते समय पैदल मार्ग पर पीछे से आए दो युवकों ने उसके बेटे के गले पर झपट्टा मारकर चांदी की चेन झपट ली, जिसके बाद युवक फरार होने में कामयाब रहे।

बेटे ने घर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया क‌ि इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।