देहरादून : नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड तैयार है। शुक्रवार से ही प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। वहीं, मसूरी-नैनीताल और औली के होटल भी 80 फीसदी तक फुल हो गए हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए मसूरी में पर्यटक उमड़ने लगे हैं। पर्यटक की उमड़ती भीड़ को देखते हुए मसूरी के साथ ही देहरादून में कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। दून पुलिस ने शुक्रवार को सुबह से शाम तक करीब 5000 वाहनों को अस्थायी बाईपास से मसूरी भेजा। रातभर पुलिस इस बाईपास पर मौजूद रही। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि नए साल पर मसूरी और देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए आशारोड़ी से मसूरी तक यातायात का डायवर्जन प्लान बनाया गया है। प्लान के अनुसार आशारोड़ी पर मसूरी जाने वाले वाहनों को रूट प्लान के पंफलेट वितरित किए गए। वाहनों को निर्धारित स्थान शिमला बाईपास से डायवर्ट किया गया। इसके लिए आईएसबीटी फ्लाईओवार के नीचे दिशा सूचक चिन्ह लगाए गए हैं। दूसरा चिन्ह वीर सावारकर चौक पर लगाया गया है। ऐसा ही एक फ्लैक्स सेंट ज्यूट्स चौक और कमला पैलेस सिग्नल पर लगाया गया है। साथ ही हर चौक चौराहे पर पुलिसकर्मी भी तैनात हैं।