प्रेमजाल में फंसाकर महिला से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया था।
थाना बुग्गावाला क्षेत्र के गांव गांजा माजरा निवासी महिला ने कोर्ट में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि वह शादीशुदा है और उसका संपर्क मेटाडोर के चालक अनुज धीमान निवासी सुल्तानपुर आदमपुर, लक्सर से हुआ था।महिला दवा लेने मेटाडोर से सुल्तानपुर जाती थी। इस दौरान चालक उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर इधर-उधर घुमाने लगा। चालक ने बहादराबाद के एक होटल में ले जाकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।बेहोश होने पर उसने उसका शारीरिक शोषण किया। साथ ही उसकी अश्लील फोटो खींच ली। विरोध करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। डर के मारे महिला ने पति व स्वजन को इस संबंध में नहीं बताया।अनुज धीमान उसके साथ लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। जब इस संबंध में उसके पति को पता लगा तो उसे घर से बाहर निकाल दिया।