दिल्ली पुलिस ने मुनव्वर फारुकी को शो करने की इजाजत नहीं दी है। पुलिस की लाइसेंसिंग इकाई ने शो के आयोजन से शहर के सांप्रदायिक सौहार्द पर असर पड़ने को कारण बताया है।
दरअसल फारूकी का शो दिल्ली में 28 अगस्त को होना था। लेकिन लगातार विहिप और भाजपा इस शो का विरोध कर रही है। इसको लेकर विहिप के प्रांत मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा था। ज्ञापन में कहा कि मुनव्वर अपने कार्यक्रमों मं हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाता है।
मुनव्वर के कार्यक्रम के लिए अनुमति तत्काल रद्द करने की मांग करते हुए सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि, फारुकी के कार्यक्रम की वजह से भाग्य नगर में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था। उसी तरह के हालात दिल्ली में उनके प्रोग्राम की वजह से बन सकते हैं।