Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Apr 2023 10:30 pm IST


फर्जी CBI अधिकारी बनकर वसीम ने हरिद्वार की युवती से की सगाई, भाई की शिकायत पर गिरफ्तार


आज के समय में शादी करना कितना कठिन हो गया है आप इसका अंदाजा इस तरह से लगा सकते हैं कि हरिद्वार मे एक युवक ने शादी करने के लिए और अपना भौकाल बनाने के लिए खुद को सीबीआई का ऑफिसर बताकर हरिद्वार की एक युवती से सगाई कर ली. जिसके बाद युवती के भाई को शक हुआ. भाई ने हरिद्वार के बहादराबाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद जांच में सभी डाक्यूमेंट्स फर्जी पाए गए. अब युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.खुद को सीबीआई ऑफिसर बताकर मौज काट रहे युवक को हरिद्वार के बहादराबाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें बहादराबाद निवासी एक युवती से आरोपी ने एक वर्ष पहले सीबीआई का डीएसपी बताकर सगाई की. लड़की के भाई को धीरे-धीरे युवक पर शक होने लगा. जिसके बाद लड़की के भाई ने हरिद्वार के बहादराबाद थाने में पुलिस में एफआईआर दर्ज 8 दिसंबर 2022 करा दी. पुलिस के मुताबिक हरिद्वार पुलिस ने सीबीआई ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेज खंगाले. जिसके बाद कथित फर्जी सीबीआई के डीसीपी को बेहट के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया. वर्तमान में युवक अपने आपको पटियाला में पोस्टेड बता रहा था.