Read in App


• Sat, 17 Jul 2021 3:30 pm IST


पूर्व सीएम ने रक्तदान करने वाले युवाओं का बढ़ाया मनोबल


हरेला पर्व पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा कार्यालय रुद्रप्रयाग परिसर में पौधारोपण किया। इससे पहले उन्होंने खांकरा में भी पौधारोपण कर प्रदेशवासियों को हरेला की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने जिला चिकित्सालय में रक्तदान करने वाले युवाओं का मनोबल भी बढ़ाया। शुक्रवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत निर्धारित कार्यक्रम के तहत खांकरा पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी के साथ मिलकर बरगद का पौधा रोपा। इसके बाद उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय परिसर में भी पौधारोपण किया। यहां से वो 12 वर्षीय ख्याति सेमवाल के घर पहुंचे और उसे एक टैबलेट भेंट की। साथ ही उसकी कुशाग्र बुद्धि की प्रशंसा की। इसके बाद पूर्व सीएम ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान देने वाले युवा कार्यकत्र्ताओं का मनोबल बढ़ाया।