बागेश्वर: जिले में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। शुक्रवार को जहां जिला मुख्यालय में मौसम साफ रहा, वहीं कांडा क्षेत्र में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। हवा की चपेट में आने से सिमकूना गांव में दो परिवारों के घर की छत उड़ गई। गनीमत रही कि हादसे में परिवार वालों को कोई नुकसान नहीं हुआ। प्रभावितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। सुबह के समय क्षेत्र में मौसम सामान्य था, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदल ली। शाम तक तेज हवाएं चलने लगी। हवाओं की चपेट में सिमकूना गांव की चंपा देवी पत्नी देवेंद्र कुमार और अशोक कुमार पुत्र रमेश राम के मकान और दुकान की टिन की छत उड़ गई। घटना के समय परिवार वाले घर पर ही थे, हालांकि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। इधर, प्रभावितों ने छत उड़ने की सूचना ग्राम प्रधान मोहन लाल को दी। प्रधान मोहन लाल ने बताया कि घटना की सूचना प्रशासन को दी गई है। प्रभावितों के पंचायत घर में ठहराने और उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं, तेज हवाओं के बीच क्षेत्र में तेज बारिश भी हुई।