बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। भूमि हर दिन किसी न किसी इवेंट में भी हिस्सा ले रही हैं और फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं। बीते दिनों भूमि पेडनेकर ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसे लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। भूमि के इस लुक को देखकर कुछ ट्रोलर्स उनकी तुलना सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद से कर रहे हैं।
लेटेस्ट फोटोज में एक्ट्रेस ने नैवी ब्लू कलर की साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने स्टाइलिश मैरून कलर का डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है। एक्ट्रेस ने कजरारी आंखों के साथ न्यूड मेकअप किया है। भूमि ने चोकर नेकलेस और हाथों में कड़े पहनकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है। भूमि पेडनेकर फोटोज में बेहद सिजलिंग अंदाज में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को लेकर एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग एक्ट्रेस के अंदाज को ट्रोल कर रहे हैं। भूमि पेडनेकर के फैशन सेंस को लोगों ने सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के साथ भी कंपेयर कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट किया 'उर्फी जावेद 2.0 '