टीवी सीरियल 'अनुपमा' शो के पुराने समर बनकर फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता पारस कलनावत का लाइफस्टाइल अब पहले से और भी लग्जरी से हो गया है। पारस इन दिनों 'कुंडली भाग्य' में नजर आ रहे हैं। ये शो भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। ऐसे में एक्टर की भी ऑडियंस के बीच अच्छी रीच बन गई है। वहीं, बैक टू बैक नामी शोज में काम करने के चलते पारस की फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है।
पारस जूतों के मामले में बहुत पैशनेट हैं। उन्हें बदल बदलकर जूते पहनना बेहद पसंद है। एक्टर अपने ड्रेस के अकॉडिंग की जूते पहनते हैं। उनके वार्डरोब का एक बड़ा सा कॉर्नर स्पेस उनके एक्सपेंसिव शूज के लिए ही बना हुआ है। पारस ने खुद अपने इंस्टा से इस पोस्ट को शेयर किया था और इसके साथ कैप्शन में लिखा- 'साल 2014 से जूतों का कलेक्शन कर रहा हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि 250 से ज्यादा जूतों का मैं कलेक्शन कर लूगा।' उन्होंने आगे लिखा- हालांकि इस दौरान मैंने 100 जूते डिसकार्ट भी किए, लेकिन अब यहां मैं आपको अपना नया कलेक्शन दिखा रहा हूं, ये वो बेस्ट शूज हैं जिन्हें मैंने अपने कलेक्शन में स्पेस दिया है, इनमें रेर जॉर्डन, सुपरक्रेजी एरमेक्स, फिला, प्यूमा, रीबॉक, एडिडाज, अंडरअरमॉर, नाइकी, आदि जैसे ब्रैंड्स के कलेक्शन हैं। हाल ही में मेरे हाथ लेटेस्ट एडिशन भी लगा, क्रॉसेस एक्स जस्टिन बीबर कलेक्शन'।