ढाई साल में NDPS के 4,917 अभियुक्त हुए गिरफ्तार, 814 इनामी अपराधी भी भेजे गए जेल
उत्तराखंड में अपराधियों के खिलाफ पुलिस के अभियान पर पुलिस मुख्यालय की तरफ से आंकड़ा जारी किया गया. इस दौरान अपराध में लिप्त हजारों व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ ही गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जानकारी दी गई. उत्तराखंड में एनडीपीएस एक्ट के साथ गुंडा एक्ट के तहत कई अभियुक्तों पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा इनामी बदमाशों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस विभाग की तरफ से चलाए गए अभियान के दौरान एनडीपीएस एक्ट में 4,917 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार करीब 2 साल 7 महीने में इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा 814 इनामी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उधर 1,620 अभियुक्तों के गुंडा एक्ट के तहत चालान भी काटे गए हैं.